ऐच्छिक ब्यूरो की मीटिंग में आए 29 मामले, दो में हुआ समझौता




Listen to this article

नवीन चौहान.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में महिला हेल्पलाइन पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में ऐच्छिक ब्यूरो मीटिंग की गई। जिसमें कुल 29 मामले निस्तारण हेतु ऐच्छिक ब्यूरो कमेटी में रखे गए थे।

इनमें से 10 मामलों में कमेटी द्वारा मुकदमा पंजीकृत करने हेतु आदेशित किया गया, 02 मामलों में समझौता, 03 मामले न्यायालय से, 09 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। जबकि 5 लोग अनुपस्थित रहे।

ऐच्छिक ब्यूरो की मीटिंग में नंदिता मंजूनाथ टीसी अध्यक्ष, जगदीश चौधरी (प्रवक्ता), सुश्री कविता बड़ोला (प्रशासक वन स्टॉप सेंटर) पूजा शर्मा (एडवोकेट) जिला बार एसोसिएशन, रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर व महिला हेल्पलाइन के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।