पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या




Listen to this article

नवीन चौहान.
भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना यूपी के प्रयागराज की नैनी कोतवाली क्षेत्र की है। कोतवाली की गंगोत्री नगर पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या की गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा भाई बताया गया है।

जानकारी के अनुसार बडा चाका निवासी बृजेश सिंह (40) वर्ष बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 12 बजे इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को लेने आए थे। स्कूल की छुट्टी में कुछ समय होने की वजह से वह अपनी बाइक पर बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार पांच लोगों ने उन पर तमंचे से गोली चला दी।

घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर छिवकी रेलवे कॉलोनी की ओर भाग गए। गोली लगने से बृजेश की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित सीओ करछना राजेश यादव इंस्पेक्टर नैनी के पी सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।