देश का पहला ई-पेंशन पोर्टल लॉंच करने वाला पहला राज्य बना यूपी




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को अब पेंशन और ग्रेच्युटी के लिए दफ्तारों की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। पेंशन व ग्रेच्युटी का समय से भुगतान करने के लिए बनाए गए पोर्टल का शुभारंभ लोक भवन में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

ई पेंशन पोर्टल लांच करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के 11 लाख पेंशनधारकों को बधाई। बताया जा रहा है कि यूपी देश का पहला राज्य है जिसने ई-पेंशन पोर्टल लांच किया है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार यह पेंशन पोर्टल वित्त विभाग ने तैयार किया है।

इस पोर्टल के माध्यम से रिटायरमेंट के छह माह पहले से ही कर्मचारी के आवेदन के साथ ही पेंशन आदि की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और तीन माह शेष रहने तक पेंशन, ग्रेच्युटी आदि के भुगतान के आदेश जारी हो जाएंगे।