“इवनिंग स्टॉर्म” अभियान में स्वयं सड़क पर उतरे एसएसपी अल्मोड़ा




Listen to this article

नवीन चौहान.
डी0आई0जी0 कुमॉयू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा चलाई जा रहे “इवनिंग स्टॉर्म” अभियान के तहत नवांगतुक एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने स्वयं पुलिस बल के साथ नगर अल्मोड़ा के राजपुरा, नियाजगंज, भ्यारखोला, जोशीखोला सहित अन्य स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया।

नगर में सार्वजनिक स्थानों पर/होटल-ढ़ाबों में शराब पीने व पिलाने वालों एवं अराजकतत्वों पर लगाम लगाने हेतु एसएसपी अल्मोड़ा मय पुलिस बल क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, चौकी प्रभारी धारानौला सहित पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न स्थानों में भ्रमण किया गया। जिससे आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना पैदा होने तथा गलत कार्यो में लिप्त लोगों में पुलिस एवं कानून का भय पैदा हो।