एसबीआई ने की ऋण दर में बढ़ोतरी, बढ़ जाएगी लोन की ईएमआई




Listen to this article

नवीन चौहान.
एसबीबाई यानि भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी सीमांत लागत आधारित ऋण दर में 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे कर्ज लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई बढ़ जाएगी। एसबीआई ने एक महीने में दूसरी बार यह बढ़ोतरी की है।

सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में दूसरे बैंक भी अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगे। ऐसा होने से एमसीएलआर पर ऋण लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई में बढ़ोतरी होगी। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि अन्य मानकों से जुड़े कर्ज की ईएमआई नहीं बढ़ेगी।

जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई ब्याज दरें 15 मई से प्रभावी होंगी। कहा ये भी जा रहा है कि मुद्रास्फ्रीति की दर को काबू में लाने के लिए आरबीआई अगस्त तक नीतिगत रेपो दर में 0.75 प्रतिशत तक की और वृद्धि कर सकता है।