एडीजी ने अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिये ये निर्देश




Listen to this article

नवीन चौहान.
मेला भवन (CCR) में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरूगेशन की अध्यक्षता में करण सिंह नगन्याल पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र एवं डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार की उपस्थिति में सोमवती अमावस्या मेले को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त जोनल/सेक्टर पुलिस अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

एडीजी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी जोनल एवं सेक्टर प्रभारी अपने-अपने जोनल एवं सेक्टरों में मौजूद रहेंगे, भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी है और स्नान पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का लगातार आगमन होना ज्ञात हुआ है। अभी से सभी अधिकारीगण अपने अपने प्वाइंट पर प्रत्येक छोटी बडी बात का ध्यान रखते हुए उच्चाधिकारीगण को सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे। आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान के पश्चात सकुशल गंतव्य स्थलों पर रवाना करना सुचारू करें। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि Exit हमेशा क्लीयर हो। कोई भी अधिकारी इस स्नान को सामान्य स्नान समझने की भूल न करे।

वर्तमान में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है, जिस कारण विभिन्न राज्यों से आने वाले लाखों यात्रीगण हरिद्वार से आगमन व प्रस्थान कर रहे हैं जिस कारण यातायात व्यवस्था सुव्यस्थित बनाया जाना अति आवश्यक है, यातायात मार्ग पर पर्याप्त मात्रा में यातायात कर्मी एवं अन्य पुलिस बल नियुक्त किया जा चुका है फिर भी जाम वाले स्थानों पर अलग से ध्यान रखा जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग के आस-पास किसी भी प्रकार का वाहन पार्क न कराया जाये साथ ही कन्ट्रोल रूम से बराबर मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाये, किसी भी जोन एवं सेक्टर में लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित जोनल/सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी मानते हुए आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।