किसान नेता राकेश टिकैट के मुंह पर फेंकी स्याही, कुर्सियां भी चली




Listen to this article

नवीन चौहान.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट के ऊपर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में स्याही फेंकी गई है। राकेश टिकैट उस वक्त वहां प्रेस वार्ता कर रहे थे। इस दौरान धक्कामुक्की के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।

बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद राकेश टिकैत के समर्थकों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई भी कर दी। इस घटना के बाद कार्यक्रम में जमकर एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी गईं।

आरोप है कि ये स्याही स्थानीय किसान नेता चंद्रशेखर के समर्थकों ने उस वक्त फेंकी जब प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने टिकैत से पूछा कि किसान नेता चंद्रशेखर को लेकर आपका क्या कहना है।

इस पर जवाब देते हुए टिकैत ने कहा कि हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। बस इतना सुनते ही चंद्रशेखर के समर्थक भड़क गए और टिकैत पर स्याही फेंक दी।

वहीं दूसरी ओर राकेश टिकैत ने कहा कि स्थानीय पुलिस की ओर से यहां कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। यह सरकार की मिलीभगत से किया गया है।