शिकायत सही पाए जाने पर राशन की आठ दुकानें निलंबित, दो के खिलाफ एफआईआर




Listen to this article

योगेश शर्मा.
हरिद्वार। जनपद में राशन डीलरों के खिलाफ मिली शिकायतों की जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच की गई। जांच में आठ दुकानों के खिलाफ शिकायत सही पाए जाने पर उनके निलंबन की कार्रवाई की गई, जबकि दो के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करायी गई।

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय को समय-समय पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आवश्यक वस्तुओं के वितरण के सम्बन्ध में लोगों की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके दृष्टिगत उन्होंने जनपद की आठ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों की जांच करने के निर्देश दिये थे।

जिला पूर्ति अधिकारी के0के0 अग्रवाल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मांगेराम ग्राम सेठपुर, लक्सर और अरविन्द कुमार ग्राम हबीबपुर निवादा के आवश्यक वस्तुओं की दुकानों की जांच की गयी, जिसमें शिकायतें सही पाये जाने पर इन दुकानों को निलम्बित करने के साथ ही इनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

इसके अलावा ऋषिपाल ग्राम बुधवाशहीद, रागिब हुसैन ग्राम हसनावाला, संजय कुमार अग्रवाल लण्ढौरा, परवेज आलम लण्ढौरा तथा साधूराम लण्ढौरा तथा रामकुमार खेलडी बेगमपुर की दुकानों को जांच के पश्चात निलम्बित कर दिया गया है। इन आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को आसपास की दुकानों के साथ सम्बद्ध कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये हैं कि आवश्यक वस्तुओं के वितरण की किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अनियमितता पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।