एसएसपी ने किये 45 दरोगा और 205 सिपाहियों के एक साथ तबादले




Listen to this article

विजय सक्सेना.
एसएसपी ने एक साथ 45 दरोगा और 205 सिपाहियों के तबादले किये हैं। इनमें 34 दरोगा चौकी प्रभारी है। जबकि 11 दरोगाओं को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बनाया गया है।

एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने देर रात दरोगा और पुलिस कर्मियों के तबादले किये। जिले में खाली चल रही 11 पुलिस चौकियों पर पुलिस लाइन से दरोगा भेजकर तैनात किये गए हैं। जबकि 34 पुलिस चौकियों के प्रभारियों को बदला है।

इसी तरह थानों में तैनात सिपाहियों के भी तबादले किये गए हैं। एक साथ बड़ी संख्या में तबादले कर एसएसपी ने बड़ा संदेश दिया है।