ब्याज पर रुपये देकर मारपीट करने व नग्न वीडियो बनाने वाले 4 अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट




Listen to this article

विजय सक्सेना.
पहले लोगों को ब्याज पर पैसे देने और दिये गए पैसों से अधिक वसूलने के बावजूद लोगों के साथ मारपीट करने और उनकी नग्न वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने वाले चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

थाना ट्राजिट कैम्प द्वारा अभियुक्तगण चिराग अग्रवाल पुत्र अजय अग्रवाल निवासी गणपति होटल के सामने आवास विकास थाना ट्राजिट कैम्प, गोविन्द ढाली पुत्र सुबोल ढाली निवासी शिवनगर शमशान घाट के पास थाना ट्राजिट कैम्प, देव्रत मण्डल पुत्र सुशान्त मण्डल निवासी शिवनगर वार्ड न0 7 शमशान घाट के पास थाना ट्राजिट कैम्प घनश्याम बाठला पुत्र रामचन्द्र बाठला निवासी पहाडगंड वार्ड न0 17 थाना ट्राजिट कैम्प के द्वारा किये गये कृत्यों से आम जनमानस में भय व्याप्त था।

लोग अभियुक्तगणों के विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाने व गवाही देने से डरते थे। उपरोक्त अभियुक्त गण ब्याज पर रुपयों को देकर लोगों से ब्याज के रुपये वसूल कर ओर अधिक रुपये मांगने का कार्य करते थे तथा ब्याज के ओर अधिक रुपये न देने पर लोगों को कमरे में बन्द कर उनके साथ मारपीट गाली गलोज कर उनकी निर्वस्त्र विडियो बनाकर सोशल मिडिया पर विडियो को डालने की धमकी देकर लोगों को डराते धमका रहते थे।

जिनके द्वारा उक्त आपराधिक कार्य को ही अपनी आजिविका का श्रोत बना रखा था। जिनके विरुद्ध थाना ट्राजिट कैम्प अभियोग पंजीकृत है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चिराग अग्रवाल, गोविन्द ढाली, देव्रत मण्डल, घनश्याम बाठला के विरूद्ध जिलाधिकारी जनपद ऊधम सिह नगर से गैंगचार्ट अनुमोदित कराकर थाना ट्राजिट कैम्प में मु. FIR NO 233/22 U/S 2/3 गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।