चोरी की योजना बनाते हुए पुलिस ने तीन पकड़े




Listen to this article

योगेश शर्मा.
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के निर्देशन में कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा दौराने संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग दिनांक 08.07.22 को शुलभ शौचालय के पास झुग्गी झोपडी रोडीबेलवाला हरिद्वार के पास से 03 अभि0 को चोरी की योजना बनाते हुए व जेब काटने के उद्देश्य से रखे हुये एक- एक अद्द ब्लैड कटर बरामद कर मौके से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभि0 गण के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 325/22 धारा 401 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम सतीश पुत्र ऋषिपाल निवासी फतण गांव चौकी भीकमपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार, आशीष पुत्र मुन्ना लाल निवासी दुर्गानगर बैकुण्ठ धाम खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार, मनोज पुत्र हरीश कुमार निवासी वार्ड न0 5 विजय नगर पानीपत हरियाणा है।

पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
  2. उ0नि0 मुकेश थलेडी
  3. कानि. 266 बृजमोहन
  4. कानि. 950 अरविन्द नेगी