बाल वाटिका से शुरू होगी शिक्षा की पहली पीढ़ी: धन​ सिंह रावत




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति की शुरूआत हो गई है। अब इस नी​ति को पूरी तरह से लागू करने की दिशा में तेजी से कार्य कराया जा रहा है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि नई शिक्षा नीति में प्री प्राइमरी से कक्षाएं शुरू होंगी।

बाल वाटिका में तैयार होंगे बच्चे कक्षा एक के लिए
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक स्कूल परिसर में 4447 आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं। इन केंद्रों में प्री प्राइमरी से कक्षाओं को शुरू कर छात्र-छात्राओं को कक्षा एक के लिए तैयार किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से प्री प्राइमरी को बाल वाटिका नाम दिया गया है। विभाग की ओर से इसके लिए अगल से पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।

20 हजार 17 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित
उत्तराखंड में 20 हजार 67 आंगनबाड़ी केंद्र मंजूर हैं। इसमें से 20 हजार 17 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों में 14555 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तैनात हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में 14249 सहायिकाएं एवं 4941 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां नियुक्त हैं।