कांवड़ यात्रा के दौरान शराब और मीट की दुकानें बंद रखने का आदेश




Listen to this article

योगेश शर्मा.
कांवड यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना नजर आ रहा है। किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना से बचने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में यात्रा मार्ग पर शराब और मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। मेरठ जनपद में डीएम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैंं

डीएम दीपक मीणा ने बताया कि कांवड यात्रा को लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गए हैं। कांवडियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसको भी ध्यान में रखकर व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि कांवड यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर शराब और मीट की दुकानों को बंद रखा जाएगा। इन दुकानों को त्रिपाल आदि से ढका जाएगा।