कांवड यात्रा के बीच प्रदेश में 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले




Listen to this article

विजय सक्सेना.
प्रदेश में कांवड यात्रा के बीच सरकार ने 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये हैं। कई जिलों के पीएसी कमांडेंट का भी ट्रांसफर किया गया है। सीतापुर पीटीसी के एसपी शफीक अहमद को वेटिंग में भेज दिया गया है।

आईपीएस अधिकारी मोहित अग्रवाल को एडीजी टेक्निकल सर्विसेज की जिम्मेदारी दी गई है। भजनीराम मीणा को एडीजी रूल्स एंड मैनुअल का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा, आईपीएस शफीक अहमद को सीतापुर पीटीसी के एसपी से हटाकर वेटिंग में भेज दिया गया है।