उधमसिंहनगर पुलिस ने दो जगह शराब की अवैध भट्टी पकड़ी




Listen to this article

विजय सक्सेना.
उधमसिंह​नगर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली बाजपुर क्षेत्र में कोसी नदी के किनारे दो स्थानों पर अवैध शराब की भट्टी पकड़कर उन्हें नष्ट किया। इस दौरान यहां मौजूद लहन को भी नष्ट कर दिया गया। उपकरण पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिये हैं।

पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊ परिक्षेत्र नैनीताल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेश अनुसार चौकी बन्ना खेड़ा थाना कोतवाली बाजपुर द्वारा कोसी नदी के किनारे लगी अवैध शराब खाम में छापेमारी करते हुए दो अवैध शराब की भट्टीयों को नष्ट किया गया। अवैध शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरणों को नष्ट करते हुए लगभग 1000 लीटर लहन को नष्ट किया गया।

पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इनका नेटवर्क तोड़ने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। अब तक बड़ी संख्या में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।