विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का सख्त एक्शन, अटैचमेंट खत्म

ritu khunduri


Listen to this article


नवीन चौहान
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी सख्त एक्शन मोड में है। उन्होंने विधानसभाकर्मियों के अटैचमेंट खत्म करते हुए विधानसभा में वापिसी बुलाने के आदेश जारी कर दिए है। जिसके बाद से अटैचमेंट पर गए कार्मिकों में ​हड़कंप मच गया है। विधानसभा अध्यक्ष से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपने सचिवालय और कैंप कार्यालय में सम्बद्ध कार्मिकों का अटैचमेंट खत्म करने का आदेश जारी कर चुके है। ऐसे में अब विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी के विभिन्न विभागों में संबद्ध विधानसभा के कार्मिकों को वापस बुलाने का प्रयास सराहनीय है। निश्चित रूप से ऐसे निर्णयों से राजकाज में सुधार देखने को मिलेगा। इसी के उन कार्मिकों के चेहरे भी बेनकाब हो जायेंगे जो लंबे समय से बगैर काम के सरकारी वेतन ले रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने मीडिया को बताया कि विधानसभा के कुछ कार्मिक अटैचमेंट लेने के बाद घर बैठकर सरकारी वेतन ले रहे है। जबकि संबंधित विभाग को भी नही मालूम कि उनके यहां कौन कार्मिक अटैच है। ऐसे में उन्होंने कार्मिकों के अटैचमेंट को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश दिए है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि जहां कार्मिकों की जरूरत होगी वहां उनको भेज दिया जा जायेगा। वह सिस्टम को सुधारने की दिशा में एक प्रयास है। फिलहाल तो सभी को विधानसभा में रिपोर्ट करने के लिए आदेशित किया गया है। करीब 35 कार्मिकों के अटैचमेंट खत्म कर दिया गया है।