उत्तराखंड में मिले 142 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस हुए 1140




Listen to this article

योगेश शर्मात्र
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे
में प्रदेश में 142 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे अधिक मरीज राजधानी देहरादून में मिले हैं जिनकी संख्या 94 है।

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा अब 95950 पहुंच गया है।

उत्तराखंड में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए कुल मरीज की संख्या 91113 हो गई है।

उत्तराखंड में आज तक के कुल एक्टिव केस अब 1140 हो गए हैं।

एक नजर जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर
1ः- देहरादून-94
2ः- हरिद्वार-06
3:- पौड़ी-02
4:- उतरकाशी-11
5:- टिहरी-07
6:- रुद्रप्रयाग-00
7:- नैनीताल-15
8:- चमोली-01
9:- पिथौरागढ़-00
10:- उधमसिंहनगर-03
11:- बागेश्वर-00
12:- चंपावत-01
13:- अल्मोड़ा-02