कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया एक्सिस बैंक की प्रेमनगर आश्रम शाखा का शुभारंभ




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी सतपाल महाराज ने शनिवार को प्रेमनगर आश्रम परिसर में एक्सिस बैंक की शाखा का दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर शुभारम्भ किया।

शुभारम्भ के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सभी को बधाई व शुभकामनायें देते हुये कहा कि एक्सिस बैंक की स्थापना 1990 में हुई थी। इस समय देश में इसकी पांच हजार शाखायें काम कर रही हैं तथा बैंक ने विभिन्न स्थानों में 11 हजार के करीब एटीएम भी स्थपित किये हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रेमनगर आश्रम क्षेत्र में इस बैंक की शाखा के खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी तथा प्रधानमंत्री के कैश लैस आदान-प्रदान की परिकल्पना को और मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर एक्सिस बैंक के सर्किल हेड रघुवीर सिंह चौहान, कलस्टर हैड मुकेश साहनी, ब्रांच मैनेजर अजय सिंह, पंकज रावत आदि उपस्थित थे।