मित्र पुलिसः रक्षाबंधन के त्यौहार पर नाबालिक भाई को बहन से मिलाया




Listen to this article

योगेश शर्मा.
उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने एक गुमशुदा नाबालिक भाई को ढूंढकर उसकी बहन और परिजनों से मिलाया। अपने खोये भाई को सामने देखकर बहन की आंखों में खुशी के आंसू छलक गए।

दिनांक 07.08.2022 को वादिनी शिवानी द्वारा थाना हाजा पर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि उसका भाई गौरव पुत्र नेत्रपाल निवासी शेरपुर खेलमऊ थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार उम्र 15 वर्ष दिनांक 04.08.2022 से घर से बिना बताए कहीं चला गया है। सूचना पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 468/2022 धारा 365 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

उच्च अधिकारीगण द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में सीसीटीवी फुटेज चेक कर सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 10.08.2022 को उक्त गुमशुदा बालक गौरव को जहांगीरपुर दिल्ली से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

रक्षाबंधन के दिन भाई को सकुशल घर पहुंचाने के लिए गुमशुदा गौरव कि बहनों व परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद किया गया। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार चौकी प्रभारी लखनौता, कांस्टेबल देवेंद्र, कांस्टेबल रामपाल शामिल रहे।