कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस




Listen to this article

नवीन चौहान.
आजादी का अमृत महोत्सव देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। स्कूलों में भी देशभक्ति से सरोबार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

इसी कड़ी में कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर हरिद्वार में भी स्वतंत्रता दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस की इस बेला पर विद्यालय में झंडारोहण का कार्यक्रम विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों, प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के संस्थापक ने संयुक्त रूप से किया।

इस पुनीत अवसर पर विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया। बच्चों ने आजादी व देश भक्ति के गीत गाए एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर समारोह में उपस्थित शिक्षक गणों अभिभावकों का मन जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।