यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुुंचे बागपत, हेल्थ एटीएम का किया लोकार्पण




Listen to this article

योगेश शर्मा.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने बागपत दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने बागपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां हेल्थ एटीएम का लोकार्पण भी किया।

बागपत में योगी आदित्यनाथ के कई कार्यक्रम है। पुलिस लाईन से वह मवीकलां गांव के लिए रवाना हुए है। किसान कॉलेज में वह जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह भी मौजूद हैं। सीएम के बागपत दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह दिखायी दे रहा है।

बागपत पहुंचकर सीएम योगी ने सबसे पहले किसान इंटर कालेज में स्टेडियम का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने वहां अर्जुन अवार्डी समेत अन्य सभी खेलों के अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों से काफी देर तक संवाद किया।

खिलाड़ियों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया कि सरकार खिलाड़ियों के लिए क्या कर रही है। सीएम योगी ने खिलाड़ियों से सरकार की खेलों के प्रति कार्य प्रणाली के बारे में पूछा और उनके खेलों में बेहतर करने के लिए सुझाव भी मांगे।