एसएसपी ने एक दरोगा समेत 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड, ये थी वजह




Listen to this article

विजय सक्सेना.
एसएसपी ने 9 पुलिस कर्मियों को डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी देहरादून सुबह अचानक चेकिंग पर निकले तो उन्हें रात्रि डयूटी में तैनात 9 पुलिस कर्मी अपनी डयूटी प्वाइंट पर नहीं मिले।

डयूटी में लापरवाही बरतने के चलते एसएसपी ने 9 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी देहरादून की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़ंकंप मचा है।

जानकारी के मुताबिक एसएसपी देहरादून सुबह करीब 4 बजे अचानक शहर में चेकिंग पर निकले, इस दौरान उन्हें कई स्थानों पर पुलिस कर्मी तैनात नहीं मिले। जिस पर उन्होंने इन पुलिस कर्मियों की जानकारी करने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया।

जिन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया उनमें एक दरोगा, चार हैंड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल शामिल है। एसएसपी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।