नवीन चौहान
उत्तराखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर पुलिस टीम अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है। एसओजी टीम की सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर जेल भेज रही है। इसी क्रम में पुलिस ने कई वर्षो से फरार 10-10 हजार के ईनामी अभियुक्त हरगुन सिंह उर्फ रिंकल व कुलविन्दर कौर निवासीगण इन्द्रा कालोनी रुद्रपुर को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तगण सुखवन्त सिंह, कुलविन्दर कौर व हरगुन आदि द्वारा वादी मुकदमा जागीर सिंह पुत्र कुन्दन सिंह निवासी थाना दिनेशपुर जनपद उधमसिंह नगर के पुत्र जसवन्त सिंह को विदेश में नौकरी दिलाने के एवज में 12 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गयी थी, जिस पर पूर्व में थाना पुलिस द्वारा अभियुक्त सुखवन्त सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी इन्द्रा कालोनी रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया गया था, तब से अभियुक्तगण हरगुन सिंह व कुलविन्दर कौर लगातार फरार चल रहे थे, अभियुक्तगण गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलकर रहते थे, जिन पर रुपये 10-10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार ईनामी / वाछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एस0ओ0जी0 उधमसिंह नगर टीम वांछित अभियुक्तगणों की पतारसी – सुरागरसी करते हुए हरियाणा, पंजाब में अभियुक्तगणों की तलाश की गयी। एसओजी टीम ने अथक प्रयासों से दिनांक 15/09/2022 को अभियुक्तगण हरगुन सिंह उर्फ रिंकल व कुलविन्दर कौर पत्नी लखविन्दर सिंह निवासीगण इन्द्रा कालोनी रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर को जसवन्त नगर थाना डिवीजन नं0 7 जालंधर पंजाब से हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना दिनेशपुर उधमसिंह नगर लाया गया। अभियुक्तगण को अग्रिम कार्यवाही हेतु सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
- हरगुन सिंह उर्फ रिंकल पुत्र तलविन्दर निवासी इन्द्रा कालोनी रुद्रपुर, उधम सिंह नगर
- कुलविन्दर कौर पत्नी लखविन्दर सिंह निवासी इन्द्रा कालोनी रुद्रपुर, उधम सिंह नगर