नवीन चौहान
अवैध कच्ची समेत दो तस्करों को उधमसिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर जनपद उधमसिंह नगर की पुलिस मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम और कच्ची शराब के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है। एनटीएफ जनपद उधम सिंह नगर ने नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना रुद्रपुर ब्लॉक तिराहा बिलासपुर रोड से एक अभियुक्त के कब्जे से 47 पाउच कच्ची शराब व तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। वही एक अभियुक्त के कब्जे से 52 पाउच कच्ची शराब व तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। नाम पता अभियुक्त :
1- पुत्र बच्चन सिंह निवासी बिंदु खेड़ा थाना रुद्रपुर उम्र 50 वर्ष
2- धर्मेंद्र उर्फ डीके पुत्र स्वर्गीय रोशन लाल निवासी वार्ड नंबर 23 रमपुरा थाना रुद्रपुर उम्र 26 वर्ष
अवैध कच्ची शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार, पुलिस की मुहिम जारी




