नवीन चौहान
शराब के नशे में दो युवकों ने एक हेयर कटिंग सैलून की दुकान पर फायर झोंककर फरार हो गए। सूचना पर हड़कंप मचा तो देहरादून पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने दो घंटे में कार को बरामद कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया।
17 सितंबर 22 को 112 के माध्यम से थाने पर सूचना प्राप्त हुई की बल्लीवाला पेट्रोल पंप के पास सफेद रंग की गाड़ी में दो लड़कों द्वारा फायर किया गया है इस सूचना पर में प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचा घटनास्थल पर बाबर खान पुत्र इरफान खान निवासी व्यू मार्केट भगवानपुर हरिद्वार हाल पता कावली गांव ने बताया कि उनकी गुलाब रेस्टोरेंट के बगल में हेयर सैलून की दुकान है जिसमें दो लड़के रेंज रोवर कार संख्या HR 26BX 1364 से दुकान के आगे आए और अपनी गाड़ी दुकान के आगे लगाकर दुकान पर आ गए, मेरे द्वारा उनसे गाड़ी हटाने को कहा तो वह मेरे साथ गाली गलौज करने लगे, दोनों के द्वारा नशा भी किया गया था और फिर मुझे मारने की नियत से फायर कर चले गए। सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना बसंत बिहार ने अपने नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर अभियुक्त गणों के तलाश शुरू कर दी। वाहन की तलाश हेतु सीसीआर के माध्यम से शहर / देहात के थानों को सूचना दी गई। वाहन की तलाश हेतु पुलिस द्वारा सभी मुख्य मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वैभव चौक पर चेकिंग के दौरान घटना में प्रयुक्त वाहन को रोक लिया, जिसमें नितिन एवं सुनील दत्त नाम के दो लोग सवार थे। जिन से नाम पता पूछते हुए सख्ती से पूछताछ की तो इनके द्वारा बाबर खान की दुकान के बाहर फायर करने की बात कबूल की गई एवं घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल , दो खाली मैगजीन , तीन जिंदा कारतूस सुनील दत्त घड़ियाल से एवम नितिन के कब्जे एक लाइटर पिस्टल बरामद हुए। दोनों अभियुक्तों को मौके से अंतर्गत धारा 307 /504 /506 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त गण
{1} नितिन पुत्र अशोक उम्र 32 वर्ष निवासी 404 आवास विकास कॉलोनी गंगनहर हरिद्वार हाल पता इंपीरियल हाइट फ्लैट नंबर ए 708 सुपर मार्केट के बगल में देहरादून
{2} सुनील दत्त पुत्र स्वर्गीय श्री गोपाल दत्त उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पिपली पौड़ी गढ़वाल हाल पता डीआरडीओ गेट के सामने रायपुर
बरामदगी
{1} घटना में प्रयुक्त कार रेंज रोवर सफेद रंग नंबर = एचआर 26 BX 1364 (चालक नितिन)
{2} पिस्टल 7.62 एमएम = 01
{3} खाली मैगजीन = 02
{4} जिंदा कारतूस = 03
(अभियुक्त सुनील दत्त घड़ियाल से बरामद)
{5} लाइटर पिस्टल= 01
(अभियुक्त नितिन से बरामद)
अभि. गणों के आपराधिक इतिहास एवं अस्लाह के लाइसेंसों के संबंध में जानकारी की जा रही है
पुलिस टीम
{1} श्री होशियार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार देहरादून
{2} Si विकसित पवार चौकी प्रभारी इंदिरा नगर थाना वसंत विहार देहरादून
{3} का. डंबर
{4}का. अनुज
{5}का. जितेंद्र
{6} का. अनिल
{7} का. अमित
{8} का. सार्दुल
{9} का. गौरव
{10} चालक विशेष ठाकुर