उत्तराखंड के तीन युवा नई बाइक चलाने के शौक में बने वाहन चोर




Listen to this article


नवीन चौहान
नई बाइक चलाने का शौक ने तीन युवाओं को शातिर अपराधी बना दिया। तीनों आरोपी युवक पुलिस का सिरदर्द बन गए। तीनों बदमाशों की वाहन चोरी की आदत से पुलिस भी परेशान हो गई। आखिरकार पुलिस ने बदमाशों को दबोचा तो उनकी आपराधिक कुंडली खुलकर सामने आ गई। आरोपियों से आठ वाहन बरामद किए गए है।
घटना के मुताबि​क
14-08-2022 को वादी प्रदीप शर्मा निवासी आनन्द जिम सेन्टर तुनवाला रायपुर मूल लाखामंडल चकराता, देहरादून ने अज्ञात अभियुक्तों द्वारा मोटरसाइकिल अपाचे चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया।
दूसरा मुकदमा— 21/08/22 को असलम सैफी पुत्र अफसर अली निवासी सुंदर वाला थाना रायपुर देहरादून ने उनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या UK07BZ 3567 चोरी करने का दर्ज कराया।
तीसरा मुकदमा— 20.09.2022 को प्रवीण कुमार पुरोहित पुत्र नन्दराम पुरोहित निवासी ज्योर्तिमय एन्क्लेव तुनवाला रायपुर देहरादून ने थाने पर मोटर साईकिल चोरी करने का दर्ज कराया।

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उक्त वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कड़े दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। पुलिस अधीक्षक नगरसरिता डोभाल के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी अनिल जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर ने 02 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तथा घटनास्थल के आस पास के सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक किया। संदिग्धों का हुलिया प्राप्त किया। पुलिस टीम ने बन्दरकोट तिराहे पर निर्माणाधीन कालेज के पास उत्तरकाशी से 03 अभियुक्तों क्रमश: 1- सोमेश कुमार पुत्र लाल सिंह, उम्र 18 वर्ष 2- परमवीर पुत्र प्रकाश, उम्र 18 वर्ष व 3- आयुष पुत्र इलमदास, उम्र 19 वर्ष सभी निवासीगण ग्राम बौन, तहसील डुंडा, थाना कोतवाली, उत्तरकाशी को चोरी की दो मोटर साईकिल 1- रायल इन्फिल्ड बुलेट नम्बर: यू0के0-डीएच-7274, 02- मो0सा0 अपाचे (नीला रंग) नम्बर: यूके-07-डी-डब्लू-6050 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा और भी दुपहिया वाहनों को चोरी करना स्वीकार किया गया, जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घोडा फैक्ट्री जंगल, बालावाला से चोरी के 06 दुपहिया वाहन (1-अपाचे नम्बर यूके-07-डीटी-4339, 2- मो0सा0 स्पलेन्डर बाईक नम्बर यू0के0-07-बीजेड-3567, 03- सूपर स्पलेण्डर बाईक यूके-07-बीटी-4820, 04- एक्टिवा बिना नम्बर इन्जन न0 जेएफ50ई71191369, 05-एक्टिवा यूके-16-5379, 06-मैस्ट्रो यू0के0-07-एवी-2524) को बरामद किया गया।
वाहन चोरी करने वाला गैंग
1- सोमेश कुमार पुत्र लाल सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासीगण ग्राम बौन तहसील डुंडा थाना कोतवाली उत्तरकाशी
2- परमवीर पुत्र प्रकाश, उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम बौन तहसील डुंडा थाना कोतवाली उत्तरकाशी
3- आयुष पुत्र इलमदास, उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम बौन तहसील डुंडा थाना कोतवाली उत्तरकाशी,
पूछताछ का विवरण:-
अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया गया कि उन्हें नई- नई मोटरसाइकिल चलाने का शौक है, जिसे पूरा करने के लिये उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों से उक्त मोटरसाइकिलों व स्कूटी को चोरी किया गया था। अभियुक्त आयुष पूर्व में वादी प्रवीण पुरोहित के रेस्टोरेंट में काम करता था, जहां से उसने 02 महीने पहले काम छोड़ दिया था। रेस्टोरेंट में काम करने के दौरान ही अभियुक्त द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल देखी गई थी, जिसे उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी कर लिया। चोरी करने के पश्चात अभियुक्त वाहनों की पिछली नंबर प्लेट निकालकर उसका इस्तेमाल करते थे और पुलिस से बचने के लिए उन्हें जंगल में छुपाकर रखते थे। अभियुक्त सोमेश को मोटरसाइकिल के संबंध में अच्छी जानकारी है तथा वह मोटरसाइकिल के तारों को जोडकर बिना चाबी के ही उन्हें स्टार्ट कर चोरी कर लेता है। चोरी के वाहनों को अभियुक्त गणों द्वारा विक्रय करने का भी प्रयास किया गया था, लेकिन उक्त वाहनों के कागजात ना होने के कारण वह उन्हें बेच नहीं पाए।

बरामद वाहन:-
1- वाहन सं0 बिना नम्बर चैसिज न0 जेएफ50ई71191369 स्कूटी एक्टिवा
2- वाहन सं0 यूके-16-5379 स्कूटी एक्टिवा
3- वाहन सं0 यू0के0-07- एवी-2524 स्कूटी मैस्ट्रो
कुल बरामद वाहन – 08 (05 मोटर साइकिल, 03 स्कूटी)

मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी:-

1- श्रीमती सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर, देहरादून
2- श्री अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी नेहरूकलोनी, देहरादून
पुलिस टीम:-
1- श्री मनमोहन सिंह नेगी, थानाध्यक्ष रा
यपुर
2- वरि0उ0नि0 श्री आशीष रावत
3- उ0नि0 कमलेश प्रसाद गौड
4- कानि0 653 दीप प्रकाश (विशेष प्रयास),
5- कानि० मुकेश बंगवाल,
6- का0 सौरभ वालिया
7- का0 राजेश रावत
8- का0 किरन कुमार, का0 आशीष शर्मा (एसओजी)