अमेरिका में चार भारतवंशियों की अपहरण के बाद हत्या




Listen to this article

योगेश शर्मा.
अमेरिका में चार अपहृत भारतवंशियों की मौत हो गई है। कैलिफोर्निया के शेरिफ ने उनके मारे जाने की पुष्टि की। मृतकों में एक दंपती, उनकी आठ महीने की बच्ची व बच्ची का चाचा शामिल है। ये चारों पंजाब के होशियारपुर मूल के सिख एनआरआई परिवार के सदस्य थे। आशंका जतायी जा रही है कि अपहरण कर्ता ने ही चारों की हत्या की। इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के मर्सिड शहर में सोमवार को चार भारतवंशियों जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर, उनकी बच्ची आरुही और जसदीप के भाई अमनदीप सिंह का अपहरण कर लिया गया था। चारों के शव एक बगीचे में पाए गए हैं।

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक इन चारों का कैलिफोर्निया के मर्सिड के एक व्यवसायिक कार्यालय से अपहरण कर लिया गया था। मर्सिड के शेरिफ वर्न वार्नके ने बताया कि चारों के शव बुधवार शाम को इंडियाना रोड और हचिंसन रोड के पास एक बगीचे में मिले। बगीचे में शव मिलने की सूचना खेत के मजदूर ने पुलिस को दी। घटना स्थल पर चारों के शव पास पास ही पड़े मिले।