सूरत की महिला का गुम हुआ पर्स कनखल पुलिस ने ढूंढ कर सौंपा




Listen to this article

योगेश शर्मा.
दक्ष मंदिर में दर्शन के लिए गुजरात के सूरत से आयी महिला का पर्स गुम हो गया था। पर्स में नकदी और अन्य जरूरी सामान था। महिला ने पर्स गुम हो जाने के संबंध में थाना कनखल में सूचना दी थी। जिसके बाद कनखल पुलिस ने पर्स की तलाश शुरू कर उसे ढूंढकर महिला को वापस सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार सुजल पत्नी विशाल निवासी नाना वृक्ष थाना कपोदरा जिला सूरत गुजरात अपने पति विशाल तथा अन्य परिजन जो कि चार धाम यात्रा के दौरान हरिद्वार तीर्थ नगरी में कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन हेतु आए हुए थे तथा दक्ष मंदिर में भीड़-भाड़ होने के कारण अपना लेडीज पर्स जिसमें लगभग 6000/-नकदी तथा अन्य कीमती सामान के गुम हो जाने पर थाना हाजा तथा दक्ष मंदिर पर स्थित पर्यटन केंद्र में नियुक्त महिला आरक्षी 23 नमिता को पर्स गुम होने के संबंध में अवगत कराया गया।

जिस पर कांस्टेबल 817 बलवंत सिंह, महिला आरक्षी 1437 प्रियंका तोमर, महिला आरक्षी 23 नमिता (पर्यटन केंद्र दक्ष मंदिर) द्वारा दक्ष मंदिर परिसर व घाटों में काफी तलाश की गई। काफी मशक्कत कर लेडीज पर्स को कर्मचारी गणों द्वारा तलाश कर दम्पत्ति को सुपुर्द किया। लेडीज पर्स के नगदी तथा अन्य सामान सहित मिल जाने पर दंपत्ति तथा उसके साथ आए अन्य परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा कनखल पुलिस का भी आभार व्यक्त किया गया।