नवीन चौहान
हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार ग्रामीण के पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद की शान में कसीदे पढ़े। हरीश रावत को चुनाव में पटखनी देने वाला शूरमा बताया। स्वामी यतीश्वरानंद प्रफुल्लित नजर आए। निशंक ने भाजपा कार्यकर्ताओं को भी खूब गुदगुदाया। उनके नाम के उपनाम और काम को सराहा। निशंक की यही वाकपटुता उनको राजनीति में दिग्गज नेताओं की कतार में खड़ा करती है।
वही दूसरी ओर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में डॉ निशंक का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। डॉ निशंक से मिलने और स्वागत करने के लिए सैकड़ों गांववासी पहुंचे। गांववालों ने डॉ निशंक जिंदाबाद के नारे लगाए और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। निशंक ने भी अपनी जनता का दिल से आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के चांदपुर गांव पहुंचे। निशंक के कार से उतरते ही गांववालों ने दिल खोलकर स्वागत किया। चांदपुर के पंचायत घर में पहुंचने पर हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। निशंक जिंदाबाद के नारे लगाए तथा फूल माला पहनाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के सम्मान कार्यक्रम की शुरूआत हुई।भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ निशंक से मिलकर खुशी जाहिर की। लेकिन सबसे बड़ी बात जिला पंचायत चुनाव के बाद स्वामी यतीश्वरानंद और डॉ निशंक के बीच नजदीकियां गहरी दिखाई दी।
आप वीडियो सुनकर खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि निशंक की हाजिर जबाबी का कोई तोड़ नही है।
कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, अनिल अरोड़ा, आशुतोष शर्मा, लव शर्मा, आशु चौधरी, मनोज गौतम, मुकेश गौतम व तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।