एसपी एसटीएफ समेत तीन अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले




Listen to this article

नवीन चौहान.
शासन ने तीन अपर पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इनमें एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर भी शामिल हैं। अब स्वप्न किशोर को अपर पुलिस अधीक्षक रूड़की जनपद हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर जनपद हरिद्वार चन्द्रमोहन सिंह को अब एसटीएफ का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। उधमसिंह नगर के अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात अभय कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर की जिम्मेदारी दी गई है।