पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिखायी दरियादिली, घायलों को पहुंचवाया अस्पताल: VIDEO




Listen to this article

नवीन चौहान.
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर अपनी दरियादिली का ​परिचय दिया। दरअसल जब वह अपनी गाड़ी से राजपुर रोड की ओर जा रहे थे तभी वहां एक कार और बाइक की भिडंत हो गई। उन्होंने घायलों को देख तुरंत अपनी गाड़ी रूकवाई और घायलों का हाल जानने के बाद एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी टीम और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ ईगास के पावन पर्व पर ऋषिपर्णा नदी के उद्गम स्थल पर पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने राजपुर रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार घायल पति पत्नी को देखा तो अपनी गाड़ी रूकवाकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घायल पति पत्नी ने समय से एंबुलेंस उपलब्ध कराने और इलाज के लिए समय से अस्पताल भिजवाने के लिए पूर्व सीएम का आभार जताया।