DAV: वीडियो में देखे वैदिक चेतना सम्मेलन 2022 की झल​कियां




Listen to this article

नवीन चौहान.
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में दो दिवसीय वैदिक चेतना सम्मेलन का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस सम्मेलन ​बुद्धिजीवियों ने भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। न्यूज 127 दो दिन तक चले इस कार्यक्रम की कुछ झलकियां आपके सामने प्रस्तु​त कर रहा है। देखें वीडियो—