नवीन चौहान.
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में दो दिवसीय वैदिक चेतना सम्मेलन का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस सम्मेलन में बुद्धिजीवियों ने भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया। स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
दिन तक चले इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं गुरूजनों ने बच्चों और अभिभावकों के लिए संदेश भी दिया। डीएवी स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ाया बल्कि स्टॉफ का मार्गदर्शन कर उन्हें भी जीवन में कुछ हासिल करने के टिप्स दिये। कार्यक्रम में आए अभिभावकों से भी कहा कि वह अपने बच्चों के रोल मॉडल स्वयं बने। सुने वीडियो—