चांदनी चौक के भगीरथ पैलेस में आग से 100 से अधिक दुकानों में लगी आग




Listen to this article

योगेश शर्मा.
उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक में भगीरथ पैलेस स्थित इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में गुरुवार रात आग लग गई। आग लगने से 100 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। देर रात लगी आग शुक्रवार सुबह तक भी रह रह कर दहक रही थी। दमकल की 40 गाडियां आग बुझाने में लगी। बताया जा रहा है कि भगीरथ पैलेस इमारात का एक हिस्सा देर रात ढह गया।

बताया जा रहा है कि आग ने भगीरथ पैलेस की चार इमारतों को अपनी चपेट में लिया है। एक इमारत में तीस से अधिक दुकानें हैं। आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने की इस घटना से हड़कंप मचा है। देर रात तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था। पुलिस और दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।

जिस स्थान पर आग लगी वहां तक पहुंचने में दमकल की गाड़ियों को खासी मशकत करनी पड़ी। पूरी रात चांदनी चौक इलाका दमकल विभाग और पुलिस की गाड़ियों के सायरन से गूंजता रहा। आसपास पूरे इलाके को खाली करवा लिया गया। पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार रात करीब 9:19 बजे आग लगने की सूचना मिली। खबर मिलते ही फौरन दमकल विभाग को अलर्ट किया गया और दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।