नशा तस्करों के खिलाफ उधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 9 गिरफ्तार




Listen to this article

विजय सक्सेना.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 01/12/22 को चैकिंग के दौरान बंगाली कालोनी गांव पुलभट्टा क्षेत्र मे चैकिंग के दौरान पीपल के पेड के पास फील्ड में 03 नशा बेचने वाले व 06 नशा करने वाले तस्करों को 04 मोटरसाईकिलों 04 मोबाईल फोन 1200 रू0 नगद 01 मोबाईल टैब बीडी बंडल माचिस व बेचने वाले लोगों से 13.5 ग्राम अवैध स्मैक व पीने वाले लोगों से कागजी 12 बीट मे कुल 9.78 ग्राम अवैध स्मैक कुल 22.78 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की।

जबकि 01 स्मैक बेचने वाला मलकीत सिंह व 01 स्मैक पीने वाला वाहन संख्या UK06AH-8763 का स्वामी मौके से भाग गये बरामदगी के आधार पर थाना पुलभट्टा मे फरार और गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध FIR-192/2022 धारा 8/22/27/29/60 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभि0गण को रिमाण्ड हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस की इस कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा काफी प्रसंसा की गयी है।

पूछताछ में यह बात प्रकाश में आयी है कि पकडे गये अभि0गणो में से योगेन्द्र सिंह व पूरन सिंह उर्फ हैप्पी पुत्रगण दलवीर सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा व सुरेन्द्र सिंह उर्फ खम्बी पुत्र बलवन्त सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा तथा फरार अभि0 मलकीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा का काफी मात्रा में बरेली से स्मैक लाकर स्थानीय स्तर पर 350 रू0 प्रति बीट के हिसाब से ग्राम पुलभट्टा किच्छा सितारगंज आदि जगह के युवाओं को बेचते हैं। यह लोग नशा करने गांव पुलभट्टा में आते है। चैकिंग के दौरान बेचने वाले व पीने वाले युवकों को पकड़ा गया है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार अभियुक्तः (स्मैक बेचने वाले)

  1. योगेन्द्र सिंह पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर
  2. पूरन सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र दलवीर सिंह निवासी- उपरोक्त
  3. सुरेन्द्र सिह उर्फ खम्बी पुत्र बलवन्त सिंह निवासी- उपरोक्त

फरार अभियुक्त:-
1- मलकीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पुलभट्टा ( स्मैक बेचने वाला)
2- वाहन संख्या मो0सा0UK06AH-8763 का चालक नाम पता अज्ञात