सिडकुल पुलिस ने पकड़ा 10 हजार का इनामी अभियुक्त




Listen to this article

नवीन चौहान.
थाना सिडकुल पुलिस ने 10 हजार के इनामी अभियुक्त पीरू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 04.07.2022 को थाना सिडकुल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-363/2022 धारा 376घ, 506 भादिव से सम्बन्धित 10,000/-रू0 के ईनामी अभियुक्त पीरू पुत्र सीधा निवासी ग्राम हजाराग्रन्ट थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 67 वर्ष को सिडकुल पुलिस द्वारा पिरान कलियर तिराहे से धर दबोचा गया।

पुलिस टीम में उ0नि0 शहजाद अली, का0 274 पवन कुमार, का0 271 प्रदीप कुमार शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।