आरटीओ और सीओ ट्रैफिक ने देखे दुर्घटना संभावित स्थान




Listen to this article

नवीन चौहान.
आरटीओ रश्मि पंत और सीओ ट्रैफिक ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ हाइवे पर दुर्घटना संभावित स्थानों का निरीक्षण किया और वहां दुर्घटना रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए दिशा निर्देश दिये।

सीओ ट्रैफिक राकेश रावत द्वारा आरटीओ रश्मि पंत, एनएचएआई के अधिकारी अतुल शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सहायक अभियंता नवीन ध्यानी के साथ हाईवे पर कुछ निश्चित स्थानों पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उक्त स्थानों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर हाईवे क्रॉसिंग पर सिग्नल लाइट लगाने, चेतावनी साइन बोर्ड लगाने, हाईवे पर रबड़ स्पीड ब्रेकर बनाने, बाजार से हाईवे पर आने वाले रास्ते पर रंबल स्ट्रिप लगवाने, इसी मार्ग पर हाईवे से करीब 50 मीटर तक divider को बढ़ाने तथा स्पीड limit board लगाने के लिए आम सहमति बनाई गयी।

इन कार्यों को जल्द पूर्ण करने के लिए आरटीओ रश्मि पंत द्वारा प्रस्ताव तैयार कर संबंधित को प्रेषित किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना रोकने के​ लिए जल्द से जल्द कार्य पूरे किये जाएंगे। वाहन चालकों से अपील की गई कि वह भी नियमों का पालन गंभीरता के साथ करें।