DIG गढ़वाल अचानक हर की पैड़ी पहुंचे, सुरक्षा को लेकर दिये दिशा निर्देश




Listen to this article

नवीन चौहान.
गढ़वाल रेंज के डीआईजी करन सिंह नगन्याल शनिवार को हर की पैडी क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह भी मौजूद रहे।

हर की पैड़ी क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान डीआजी ने रोड़ी बेल वाला क्षेत्र से हुए बच्चा चोरी प्रकरण एवं अन्य महत्वपूर्ण अपराधों के संबंध में जानकारी ली। हर की पैड़ी क्षेत्रांतर्गत जगह-जगह भीख मांग कर आने जाने वालों की परेशानी के दृष्टिगत ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कहा।

डीआईजी करन सिंह नगन्याल ने जगह जगह फल फूल रेडी/ठेली एवं बाहर से आकर रह रहे व्यक्तियों के सत्यापन एवं नशे की शिकायतों पर गंभीरतापूर्वक रोकथाम एवं कड़ी कार्रवाई हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया।