हाइवे पर पलटी बस, एक यात्री की मौत, दर्जनों घायल




Listen to this article

हरिद्वार। हाइवे निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण शुक्रवार की सुबह सड़क के गड्ढों के कारण यूपी के इटावा जिले के सैफई से आ रही यात्री श्रद्धालुओं की बस गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार यात्री तीर्थाटन के लिए निकले थे हाइवे मार्ग अलकनंदा घाट से होते हुए ऋषिकेश की ओर जा रही बस अचानक सड़क के गड्ढों के कारण पलट गई। दुर्घटनाग्रस्त बस में श्रद्धालु यात्री सवार थे बस पलटने से बस में सवार 15 यात्रीयों को चोटें आई जबकि बस पलटने से विद्याराम 55 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई 15 लोगों को पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिनका उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। जबकि चार यात्रीयों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल यात्रीयों में अधिकतर 50 से 55 वर्ष के यात्री शामिल थे। घायलों में सत्यवीर, रामधीर, राम विलास, केरन सिंह, बृजमोहन आदि को मामूली चोटें आई। हाइवे निर्माण कार्य अधूरा लटका रहने के कारण दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। हाइवे मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गढ्डे वाहन चालकों के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं। शुक्रवार की सुबह ऋषिकेश की ओर यात्रीयों से भरी बस अचानक बड़े गड्ढे के कारण पलट गई। जिन कारणों से दर्जनों यात्री घायल हुए कुछ को गंभीर चोटें भी आई। लेकिन हाइवे निर्माण कार्य तेज गति से नहीं हो पा रहा है। कई बार अधिकारियों द्वारा निर्माण करने वाली संस्था को फटकार भी लगाई गई उसके बावजूद भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ हैं। यात्रियों ने बताया कि चालक द्वारा बस को काफी नियंत्रित किया गया लेकिन सामने से आ रहे वाहन व बड़े गड्ढे के कारण बस को सड़क के ऊँचे किनारे पर पहुंच गई जिन कारणों से बस पलट गई यात्रियों में चीख पुकार का माहौल घटना स्थल पर बना रहा पुलिस द्वारा सभी यात्रियों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में 60 वर्षीय विद्याराम की मौत होने से बस में सवार सभी यात्री शोक संतप्त है जिला चिकित्सालय में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया। परिजनों को भी दुर्घटना की जानकारी पुलिस द्वारा ही दी गई।