मादक पदार्थों के सौदागरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार




Listen to this article

​योगेश शर्मा.
देवभूमि नशा मुक्ति अभियान 2025 के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में मादक पदार्थों के अवैध तस्करी एंव कारोबार के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थ / नशीले पदार्थ, सट्टा जुआ एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चार अभियुकतों को गिरफ्तार किया।

कनखल पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कनखल द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.12.2022 को श्रीयंत्र पुल कनखल से अवैध स्मैक के साथ 4 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त गण
1- अमन पुत्र स्व0 महेश निवासी सतीघाट थाना कनखल हरिद्वार
2- शानू पुत्र अभयपाल नि0 मौहल्ला होली चौक थाना कनखल हरिद्वार
3- राहुल पुत्र ओमप्रकाश नि0 मौहल्ला होली चौक थाना कनखल हरिद्वार
4- दीपक सैनी पुत्र नेपाल सिहं नि0 मौहल्ला होली चौक थाना कनखल हरिद्वार

पुलिस टीम
1- SO नरेश राठौर
2- उ0 नि0 खेमेन्द्र गंगवार
3- हे0 का0259 सुनील राणा
4- हे0 का0268 नरेन्द्र कुमार
5- का0 716 बृजमोहन
6- का0 407 सतेन्द्र रावत