अवैध तमंचों संग तीन दोस्त गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार पुलिस ने तीन दोस्तों को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना मंगलौर की है।
कोतवाली मंगलौर के प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की तलाशी के दौरान 03 अभियुक्तों को 03 अवैध तमंचों व 03 कारतूस के साथ दबोचा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम अंकित पुत्र राजपाल निवासी बंदर जुड़ा थाना देवबंद उ0प्र0, आशीष पुत्र रमेश निवासी नगला ऐमाद कोतवाली मंगलौर हरिद्वार और अंकुर पुत्र नकली निवासी बंदरगुड्डा थाना देवबंद उ0प्र0 बताए है।
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल
2- उप निरीक्षक अकरम अहमद
3- हेड कांस्टेबल विकास
4- कॉन्स्टेबल सुशील
5- होमगार्ड राज राजवीर