डॉक्टर की तलाश में हरिद्वार पहुंची हरियाणा क्राइम ब्रांच




Listen to this article

हरिद्वार। संदिग्ध परिस्थितियों में हरियाणा से लापता पशु चिकित्सक की तलाश में हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरूवार को हरिद्वार में आकर डेरा डाल दिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने रेलवे स्टेशन के आसपास दुकानदारों से पूछताछ की। लापता चिकित्सक आठ मई को हरिद्वार पहुंचा था। यहां पर एक दुकान से उसने अपना ईमेल यूज किया था। इसी आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम हरिद्वार पहुंची और दुकानदार से पूछताछ कर जानकारी जुटाई।
क्राइम ब्रांच के दारोगा रोहिताश ने बताया कि डॉ. संदीप झागड़ा पुत्र रामेश्वर निवासी जींद हरियाणा हाल निवासी हिसार, गांव मढावल, जिला फतियाबाद पेशे से पशु चिकित्सक है। उसकी पत्नी शालू भी फिजियोथैरेपी चिकित्सक है। डॉ. संदीप झागड़ा आठ मई की सुबह पशु चिकित्सालय जाने के लिए घर से निकल था, लेकिन वह चिकित्सालय नहीं पहुंचा। देर शाम तक जब संदीप का कोई पता नहीं चला तो पत्नी को उसकी चिंता सताने लगी। लापता के संबंध में संदीप की पत्नी शालू ने हरियाणा के हिसार, सिविल लाईन थाने में 10 मई को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करा दिया। रिपोर्ट दर्ज होने पर हरियाणा पुलिस ने लापता डॉ. की तलाश तेज कर दी। बाद में यह केस क्राइम ब्रांच के सुपुर्द कर दिया गया। इसी केस के सिलसिले में क्राइम ब्रांच की टीम गुरूवार को हरिद्वार पहुंची। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर स्टेशन के पास एक दुकानदार से कई घंटे पूछताछ की। बताया गया कि जिस दुकानदार से पूछताछ की गई उसके नजदीक स्थान से लापता डॉ. की ईमेल आईडी का प्रयोग किया गया था। पूछताछ के बावजूद अभी हरियाण क्राइम ब्रांच को लापता डॉ. का कोई सुराग नहीं मिला है।
भा भी भि भे