योगेश शर्मा.
शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस शिकंजा कस रही है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने हुडदंग मचा रहे चार युवकों को हिरासत में लिया। यहां से पुलिस ने 9 मोटरसाइकिल भी अपने कब्जे में ली हैंं
पुलिस के मुताबिक बहादराबाद थाना पुलिस को सूचना मिली कि रोहल्की रोड पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के पास बने खंडहर में कुछ लड़कों द्वारा हुड़दंग मचाया जा रहा है। सूचना पर बहादराबाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 4 लड़कों को हिरासत में लिया गया। मौके से 9 मोटरसाइकिल भी कब्जे में ली गईं।
हिरासत में लिए सभी युवकों का चालान कर परिजनों को सुपुर्द करते हुए 9 मोटरसाइकिलो को विधिक कार्यवाही कर थाने में खड़ा किया है। पुलिस का कहना है कि हुडदंग मचाने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।