आईटीआई क्षेत्र में दो वारंटियों की गिरफ्तारी




Listen to this article

विजय सक्सेना.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन NBW व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में दो वारंटियों की गिरफ्तारी की गईं

पुलिस के अनुसार वारंटी महेश शर्मा पुत्र बांकेलाल शर्मा निवासी ग्राम शिवलालपुर अमर झंडा थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर को फौजदारी वाद संख्या 630/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम और उमेश पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम हरपुरा महुआ खेड़ा गंज थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर को फौजदारी वाद संख्या 1381/21 धारा138 N. ACT में गिरफ्तार किया गया है।