SSP हरिद्वार अजय सिंह को मिला पेपर लीक प्रकरण में जांच का जिम्मा




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूकेएसएससी परीक्षा घोटाले का पर्दाफाश करने वाले टीम लीडर वर्तमान में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को ही सरकार ने यूकेपीएससी परीक्षा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही और निष्पक्ष जांच का दायित्व दिया है।

सलेक्टेड अधिकारी/कर्मचारियों की बनी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम एसएसपी हरिद्वार के पर्यवेक्षण में कार्य करेगी। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड के आदेश के क्रम में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से सम्बन्धित अभियोग की विवेचना हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निकट पर्यवेक्षण में एस0आई0टी0 गठित की जायेगी।

उक्त एस0आई0टी0 का प्रभारी पुलिस अधीक्षक अपराध को नियुक्त किया गया है जिनके नेतृत्व में 01 पुलिस उपाधीक्षक, 01 निरीक्षक, 02 उपनिरीक्षक व अन्य कर्मियों को शामिल किया गया है।