घर से नाराज होकर बरेली से हरिद्वार पहुंची महिला




Listen to this article

नवीन चौहान.
किसी बात से नाराज होेकर एक महिला बरेली से हरिद्वार पहुंच गई। यहां पुलिस ने महिला को अकेले लक्सर थाना क्षेत्र में देखकर उसे थाने ले आयी और उसके बाद परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पति हरिद्वार पहुंचा जहां पुलिस ने महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दियां

कोतवाली लक्सर पुलिस के अनुसार 17/1/2023 को अंजली पत्नी श्याम कुमार निवासी मोहल्ला बाग बीरबिटान थाना कोतवाली नगर बरेली, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश अपने घर बरेली से नाराज होकर लक्सर आ गई थी। जिसको पुलिस द्वारा थाने पर लाया गया था। परिजनों से संपर्क कर उसके पति श्याम कुमार को थाने पर बुला कर उक्त महिला को सकुशल उसके पति के सुपुर्द किया गया।