नवीन चौहान.
हर की पैड़ी क्षेत्र के समीप सीसीआर में तीन संदिग्ध व्यक्तियों के घुस जाने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर दी. नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने मोर्चा संभाल लिया.
एसएसपी अजय सिंह स्वयं हरकी पौड़ी की ओर मौके पर पहुंचे और मौके पर मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. हरिद्वार की ओर आने वाले सभी वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जाने लगी.
जानकारी के अनुसार देर शाम करीब 7:17 मिनट पर पुलिस को तीन संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दी. बाद में पता चला कि यह मॉक ड्रिल है।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए मॉक ड्रिल की. एसएसपी अजय सिंह की कसौटी पर हरिद्वार पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दी।