मेरठ बार एसोसिएशन ने धूमधाम के साथ मनाया 74वां गणतंत्र दिवस




मेरठ।
मेरठ बार एसोसिएशन ने 74वां गणतंत्र दिवस बढ़ी धूमधाम के साथ मनाया। सुबह गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरूआत हवन से हुई उसके बाद मुख्य अतिथि जिला जज माननीय रजत सिंह जैन द्वारा पदाधिकारियों के साथ ध्वजारोहण किया गया। हवन सुबह 8.30 बजे और ध्वजारोहण सुबह 9 बजे किया गया।

नानकचंद सभागार में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जिला जज माननीय रजत जैन ने कहा कि भारत के संविधान के अनुरूप भारत के समस्त नागरिकों को आर्थिक, समाजिक, राजनीतिक न्याय की व्यवस्था समान रूप से है। तथा न्यायिक अधिकारीगण एवं बार बेंच के प्रति सदभाव पूर्ण व्यवस्था से देश को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र के रूप में भारत की पहचान और बढ़त दिलाने के प्रति हम सब भारतवासी वचनबद्ध हैं।

बार अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि बार एवं बेंच के मधुर संबंध और निष्पक्ष व्यवहार देश को आगे बढ़ाएगा। महामंत्री अजय कुमार शर्मा ने कहा कि हमें यह आजादी कठिन परिश्रम और संघर्ष के बाद मिली है। प्रत्येक नागरिक को मुख्य धारा में जोड़ने का काम राष्ट्रकी एकता एवं अखंडता को कायम रखने के लिए बार बेंच का विशेष योगदान है। कहा​कि हम बार एवं बेंच के बीच समन्वय स्थापित कर आम जनता को न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध हैं।

ध्वजारोहण और हवन के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह, महामंत्री अजय कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष लोकेश तोमर के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी नरेंद्र पाल सिंह, डीडी शर्मा, अजय त्यागी, धर्मवीर तोमर, उदयवीर सिंह राणा, मांगेराम राणा, हेमचंद निमेश के अलावा अश्वनी गोयल, अरूण तोमर, संदीप बंसल, नितेश सैनी, सुबोध सोम, नेपाल सोम, ​कुंवर विनय सिंह, कुंवरपाल शर्मा, अनिल बक्शी, महावीर सिंह त्यागी, सुबोध शर्मा, सुशील कुमार गुप्ता, केपी मलिक, नरेश दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *