कोचिंग सेंटरों को मिली धमकी, हरिद्वार पुलिस जांच में जुटी




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार के कुछ कोचिंग सेंटरों को धमकी मिली है। आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व प्रतियोगी परीक्षाओं को कैंसिल कराने के बदले कोचिंग संचालकों से रकम मांग रहे हैं। रकम न देने पर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस जांच में जुट गई हैं

हरिद्वार पुलिस के मुताबिक कुछ असामाजिक तत्व वर्तमान में आयोग समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं की चल रही जांच से उत्पन्न हुई परिस्थितियों का फायदा उठाने की नियत से विभिन्न स्थानों पर चल रहे कोचिंग संस्थाओं के संचालकों से अनैतिक रूप से दबाव डालने की शिकायत प्राप्त हुई है

ऐसे लोगों द्वारा विगत समय संपन्न हुई इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं को कैंसिल कराने के एवज में कोचिंग संचालक से पुनः परीक्षा होने और उनको मुनाफा होने पर सहयोग राशि मांगने की शिकायत मिली है।

आर्थिक सहायता न करने की स्थिति में इन अज्ञात लोगों द्वारा सहयोग न करने वाले कोचिंग इंस्टिट्यूट को बदनाम करने की धमकी देने की बात प्रकाश में आई है कि ऐसे इंस्टीट्यूट द्वारा प्रश्न पत्र लीक कराए जाते हैं अथवा नकल कराई जाती है।

एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में आई ऐसी “ब्लैक मेलिंग की शिकायतों पर हरिद्वार पुलिस जांच में लगी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।