हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने गुरुजनों का आशीर्वाद हासिल किया। शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया। प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने सभी बच्चों को तहे दिल से सभी को आशीर्वाद दिया। भारत के पूर्व राष्टपति डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रुप में पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता है। इसी के चलते हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित डीएवी सेंटेनरी पब्लिक में शिक्षक दिवस हर्षोउल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित, सीनियर विंग के इंचार्ज मनोज कपिल, मीडिल विंग की इंचार्ज हेमलता पांडेय, नर्सरी विंग की इंचार्ज कुसुम बाला त्यागी ने डॉॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किये।
इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के व्यक्तिव पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थियों का रिश्ता अटूट होता है। शिक्षक महज किताब पढ़कर ही ज्ञान हासिल नहीं करते है। शिक्षक भी अपने विद्यार्थियों से रोजाना कुछ नया सीखते है। सही मायने में कहा जाये तो हम तभी तक शिक्षक है जब तक हम एक विद्यार्थी बने हुये है। एक शिक्षक की पहचान उसके विद्यार्थी से ही होती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को गरिमामय आचरण विद्याथियों के सामने प्रस्तुत करना चाहिये। जिससे विद्यार्थियों के हृदय में शिक्षकों के प्रति आदर का भाव पैदा हो। इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम को सफल बनाने वाले विद्याथियों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इसी के साथ रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के विद्यार्थी मैत्री शर्मा, शिवम कक्कड़, कृतिका गर्ग और पल्लव गोयल ने किया।
डीएवी के बच्चों ने कला के हुनर से किया शिक्षकों को अभिभूत
हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी स्कूल में शिक्षक दिवस पर आयोजित कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने सभी शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यार्थियों ने दिल खोलकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच पर प्रतिभा दिखलाई।
मंच पर पल् लवी सुवुद्वि की टीम का गु्रप डांस, तरकश, मनीष, ऋतिक, हर्षित का गु्रप डांस, पल्लवी सुबुद्वि का सोलो गीत, मैलोडी,इसी के साथ अंजली, कनिका, वैदांगी, पलक मेहता, देवांशी, साक्षी मलकोटी, मानवी, नंदनी अहलुवालिया और आरुषि मरवाह की लव यू जिंदगी के गीत ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को संगीत से सराबोर कर दिया।
विद्यार्थियों के संगीत और कला के इस हुनर को देख शिक्षक भी खुशी से प्रफुल्लित नजर आये। विद्यार्थियों के संगीत की धुनों पर शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भी आवाज में आवाज मिलाई।